विम्स मल्टीस्पेशियलिटी हॉस्पीटल के कैन्सर सर्जन्स (आन्कोसर्जन) ने एक बार फिर ब्रेस्ट कैन्सर की जटिल सर्जरी कर रचा इतिहास, अड़तालीस वर्षीय महिला मरीज सत्यवती (काल्पनिक नाम) ने दी मौत को मात।
जटिल सर्जरी एवं विभिन्न कैन्सर की सफल सर्जरी कर विम्स में अब तक एक दर्जन से मरीजो की जान बचाने एवं कैन्सर पर शोध के लिए सर्जरी/कैन्सर विभाग के वरिष्ठ सर्जन डॉ0 अभय भटनागर एवं उनकी टीम को आगामी सात मई को ’’वर्ल्ड रिसर्च काउन्सिल’’ द्वारा ’’इन्टरनेशनल बेस्ट रिसर्चर अवार्ड-2023’’ से नवाजा जायेगा।
वेंक्टेश्वरा समूह चेयरमैन डॉ0 सुधीर गिरि ने कैन्सर/सर्जरी विभाग के चिकित्सको की इस शानदार उपलब्धि पर उन्हें शुभकामनाऐं प्रेषित करते हुए आदरणीय प्रधानमंत्री जी के ’’स्वस्थ भारत-आरोग्य भारत मिशन’’ में वेस्ट यू0पी0 में सबसे सस्ता एवं विश्वस्तरीय उपचार के साथ विम्स को ’’एडवान्स कैन्सर संस्थान’’ के रूप में विकसित करने की अपनी प्रतिबद्धता को दोहराया।
विम्स में सभी प्रकार की जटिल सर्जरी/कैन्सर सर्जरी के साथ अत्याधुनिक कीमोथैरेपी एडवान्स एमआरआई के साथ-साथ मैमोग्राफी सुविधा उपलब्ध, जुलाई से शुरू हो जायेगी वेस्ट यू0पी0 की सबसे ’’एडवान्स रेडियेशन थैरेपी’’- डॉ0 राजीव त्यागी, प्रतिकुलाधिपति, श्री वेंक्टेश्वरा विश्वविद्यालय।
https://cutt.ly/t5xuKCc