अन्तर्राष्ट्रीय संगौष्ठी को दिल्ली विश्वविद्यालय के प्रो0 (डॉ राजेश, डॉ0 एना ऐरिक ब्राउन, हॉनकॉग की डॉ0 ईना गोयल आदि ने भी सम्बोधित किया। इस अवसर पर कुलपति डॉ0 राकेश यादव, कुलसचिव डॉ0 पीयूष पाण्डेय, डीन मेडिकल डॉ0 संजीव भट्, एम0एस0 डॉ0 आई0बी0 राजू, नर्सिंग हेड पोलीन, एस0एस0 बघेल, अरूण गोस्वामी, मारूफ चौधरी, अखिल नायर, नीतूश्रीपाल, पूजा ऐरी, नीमा, प्रतिभा, मेरठ परिसर में डॉ0 प्रताप सिंह, मीडिया प्रभारी विश्वास राणा आदि लोग उपस्थित रहे। कार्यक्रम का शानदार संचालन स्कूल ऑफ नर्सिंग की अनुषा एवं सुमनदीप कौर ने किया।

https://www.venkateshwaragroup.....in/vgiblog/blog/bed

image