विश्व पर्यायवरण दिवस पर वेंक्टेश्वरा में वृहृद वृक्षारोपण एवं ’’पॉलीथीन मुक्त भारत’’ विषय पर संगौष्ठी व जागरूकता रैली।
उत्तर प्रदेश वन निगम एवं वेंक्टेश्वरा के गजरौला व मेरठ परिसर के संयुक्त तत्वाधान में संस्थान परिसर व राजमार्ग के दोनो और पाँच हजार से अधिक पौधे रोपित कर दिलायी गयी उनके संरक्षण व संवर्धन की शपथ।
https://bit.ly/3WLDzAx
आज आदरणीय योगी जी का जन्मदिवस, आज के दिन हम सब शपथ ले कि अपने जन्मदिवस, मैरिज ऐनीवसर्री एवं अन्य सामाजिक व सांस्कृतिक उत्सवो पर पौधारोपण व रक्तदान कर उस शुभ अवसर को करेंगे सेलीब्रेट- डॉ0 सुधीर गिरि, चेयरमैन, वेंक्टेश्वरा समूह।
संस्थान प्रबन्धन ने वन विभाग के उच्चाधिकारियों एवं छात्रो के साथ मिलकर बरगद, पीपल, पारिजात, तुलसी, आँवला, नीम, जामुन, रुद्राश एवं बेल आदि के पौधे रोपित कर दिया पर्यावरण संरक्षण एवं संर्वधन का सन्देश।
बढ़ती ग्लोबल वार्मिंग एवं वैश्विक प्रदूषण से मुक्त हाने का वृहृद वृक्षारोपण एकमात्र प्रभावी उपाय - डॉ0 राजीव त्यागी, प्रतिकुलाधिपति, श्री वेंक्टेश्वरा विश्वविद्यालय/संस्थान।
वन संरक्षक, दो डी0एफ0ओ0, वन विभाग के रेन्जर, इन्स्पैक्टरर्स एवं एक दर्जन वन दरोगाओ को शॉल व स्मृति चिन्ह भेट कर किया सम्मानित।

image
image
image
image
+5