श्री वेंक्टेश्वरा विश्वविद्यालय/संस्थान में आयुष मंत्रालय भारत सरकार के मौराजी देसाई राष्ट्रीय योग संस्थान के संयुक्त तत्वाधान में चौदह दिवसीय ’’योगा फॉर यूथ पखवाड़े’’ का शानदार शुभारम्भ।
https://bit.ly/3oXUXWf

विवेकानन्द योग संस्थान नयी दिल्ली के निदेशक विख्यात योग गुरु आचार्य डॉ0 विक्रमादित्य के द्वारा प्रधानमंत्री कार्यालय (पीएमओ) में ’’वेंक्टेश्वरा से वृहृद योग पखवाडे’’ का लाईव प्रसारण हुआ।
आदरणीय प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी ने भारत की प्राचीन विरासत ’’योग’’ को अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस (21 जून) को वैश्विक स्तर पर मान्यता दिलाकर भारत का पुराना गौरव लौटाने का ऐतिहासिक कार्य किया- डॉ0 सुधीर गिरि, चेयरमैन, वेंक्टेश्वरा समूह।
हिन्दुस्तान विश्व का सबसे युवा देश, योग एवं आध्यात्म के बल पर फिर से दुनिया का सिरमौर बनेगा भारत- डॉ0 राजीव त्यागी प्रतिकुलाधिपति, श्री वेंक्टेश्वरा विश्वविद्यालय।
चौदह दिन चलने वाले इस ’’योगा फॉर यूथ’’ पखवाड़े के समापन सैरेमनी में (07 जून-21 जून तक) देश एवं विदेश के विख्यात योग गुरुओ समेत कई राजनायिक, केन्द्र एवं राज्य सरकार के कई मंत्री करेगे शिरकत।
आचार्य स्वामी विक्रमादित्य ने विभिन्न योग क्रियाओ/मुद्राओ का शानदार प्रदर्शन कर दिये स्वस्थ रहने के टिप्स।

image
image
image
image
+2